For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नीट पर सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं : धर्मेंद्र प्रधान

06:41 AM Jul 23, 2024 IST
नीट पर सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं   धर्मेंद्र प्रधान
नयी दिल्ली में सोमवार को संसद सत्र के दौरान लोकसभा में अपनी बात रखते केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान। -प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (एजेंसी)
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में कहा कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ से जुड़े मामले पर सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए विपक्ष के आरोपों के संदर्भ में यह भी कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि पिछले सात वर्षों में 70 पेपर लीक हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार नीट परीक्षा 4700 केंद्रों पर हुई थी, लेकिन सिर्फ एक जगह बिहार में गड़बड़ी का मामला सामने आया। उन्होंने कहा, ‘पेपर लीक का मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष है। चीफ जस्टिस इसकी सुनवाई कर रहे हैं।’ शिक्षा मंत्री के अनुसार, एनटीए के अस्तित्व में आने के बाद से 240 परीक्षाएं हुई हैं, जिनमें पांच करोड़ छात्रों ने आवेदन किया और साढ़े चार करोड़ ने परीक्षाओं में भाग लिया। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। सब कुछ सार्वजनिक पटल पर उपलब्ध है।’

प्रधान के रहते बच्चों को न्याय नहीं मिलेगा : अखिलेश

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘नीट’ में कथित अनियमितता को लेकर सोमवार को लोकसभा में दावा किया कि धर्मेंद्र प्रधान के शिक्षा मंत्री रहते बच्चों को न्याय नहीं मिलेगा। सदन में पूरक प्रश्न पूछते हुए कटाक्ष किया, ‘यह सरकार पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘क्या उन छात्रों की सूची जारी करेंगे, जिनके सबसे ज्यादा नंबर आएं हैं। कुछ परीक्षा केंद्रों पर दो हजार से ज्यादा बच्चे पास हो गए हैं।’ यादव ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये मंत्री जी रहेंगे तो बच्चों को न्याय नहीं मिलेगा।’

Advertisement

भारतीय परीक्षा प्रणाली ‘फ्रॉड’ : राहुल गांधी


लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘नीट’ में कथित अनियमितता को लेकर सदन में कहा कि देश के करोड़ों छात्रों एवं देशवासियों को ‘इस बात का यकीन हो गया है कि भारतीय परीक्षा प्रणाली एक ‘फ्रॉड’ (धोखे वाली) है तथा जिसके पास पैसा है वह इस पूरी प्रणाली को खरीद सकता है’। सदन में प्रश्नकाल के दौरान नीट के विषय पर पूरक प्रश्न पूछते हुए राहुल ने कहा, ‘परीक्षा प्रणाली में बहुत खामियां हैं। मंत्री ने अपने आपको छोड़कर, सबको जिम्मेदार ठहराया है...मुझे नहीं लगता कि जो चल रहा है, उसकी बुनियादी जानकरी भी उन्हें है।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×