For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नए रोजगार सृजन करने में सरकार रही नाकाम : सैलजा

09:13 AM Apr 05, 2024 IST
नए रोजगार सृजन करने में सरकार रही नाकाम   सैलजा
Advertisement

चंडीगढ़, 4 अप्रैल (ट्रिन्यू)
कोरोना काल में जनता की जान बचाने वाले कर्मियों को सरकार प्रोत्साहित करने की बजाय उनको नौकरियों से हटाने में लगी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, उत्तराखंड की प्रभारी एवं कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य कुमारी सैलजा ने कहा कि कोरोना की भयावह स्थिति के दौरान जिन कर्मियों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर प्रदेश के लोगों की जान बचाने की हिम्मत जुटाई, उन्हें भाजपा सरकार सम्मानित करने की बजाय घर बैठा रही है। स्वास्थ्य विभाग में ठेके पर लगाए गए इन कर्मियों में से अधिकतर की सेवा समाप्त कर दी गई हैं। अपनी आवाज सरकार के कानों तक पहुंचाने के लिए इन्हें 4 अप्रैल को सीएम आवास के घेराव तक का फैसला लेना पड़ रहा है। जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि कोरोना की वजह से प्रदेश में हालात बिगड़ने लगे तो स्वास्थ्य विभाग ने जुलाई 2020 में 2212 कर्मियों की ठेके पर भर्ती की थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×