मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

इस माह राशन डिपो पर सप्लाई होगा बढ़िया गेेहूं

08:06 AM Sep 09, 2021 IST
Advertisement

तरावड़ी, 8 सितम्बर (निस)

सरकार ने इस माह 2020-21 में मंडियों से खरीदी गई गेहूं को डिपो पर सप्लाई करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने नवम्बर माह तक सभी बीपीएल कार्डधारकों को निशुल्क गेहूं देने की घोषणा कर रखी है। पिछले कई माह से डिपो पर जो गेहूं सप्लाई हो रहा था, उसकी क्वालिटी खराब होने तथा 4 वर्ष पुराना गेहूं होने की शिकायतें पूरे प्रदेश से सरकार के पास पहुंच रही थीं। पिछले माह 18 एवं 19 अगस्त को पूरे प्रदेश में अन्नपूर्णा उत्सव मनाया गया था तो उन दो दिनों में पूरे प्रदेश में भाजपा एवं जजपा के नेताओं की ड्यूटियां लगाई गई थी कि डिपो पर जाकर जांच करें कि जो राशन सप्लाई होता है, उसकी क्वालिटी कैसी है। इस दौरान पार्टी से जुड़े नेताओं ने सरकार से कहा था कि जो गेहूं डिपो पर सप्लाई होता है, वह काफी पुराना एवं घटिया क्वालिटी का होता है, जिस कारण इस माह बढ़िया गेेहूं डिपो पर सप्लाई करने का फैसला सरकार ने लिया है। इस माह गेहूं सप्लाई से पहले उसकी जांच होगी, उसके बाद ही कार्ड धारको में गेहूं को सप्लाई किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
गेेहूंबढ़ियासप्लाई
Advertisement