मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व राष्ट्रपति की जयंती पर मनाया ग्लोबल हैंड वाश डे

08:00 AM Oct 16, 2024 IST

पानीपत,15 अक्तूबर (वाप्र)
एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भारत के महान साइंटिस्ट, मिसाइलमैन तथा पूर्व राष्ट्रपति श्री एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर ग्लोबल हैंड वाश डे मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को प्रातः कालीन सभा में हाथों की सुरक्षा के बारे में बताया। उन्होंने हाथ को साफ करने का तरीका, गंदे हाथ से होने वाली बीमारियां, बीमारियों के कारण, बीमारियों के लक्षण व उनसे कैसे बचा जा सकता है, इन सभी बिंदु पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह एक सामाजिक अभियान है। आजकल जो बीमारियां फैली हुई है उसे पर काबू पाने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। पहले भी दादी मां किचन में जूते-चप्पल तक नहीं लेकर आने देती थी। स्वच्छता का बहुत महत्व है। इस अवसर पर बच्चों ने अपने-अपने हाथ साफ किए।

Advertisement

Advertisement