पीयू में ग्लोबल एलूमनी मीट 21 को
चंडीगढ़, 17 दिसंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय में 21 दिसंबर को ग्लोबल एलूमनी मीट होने जा रही है जिसमें देश-विदेश में रह रहे पीयू के पूर्व छात्र भाग लेंगे। कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत मुख्य अतिथि होंगे जबकि यूपीएससी के पूर्व सदस्य एवं उत्तराखंड, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड के पूर्व राज्यपाल केके पॉल, द प्रिंट के संपादक पद्मभूषण शेखर गुप्ता, राष्ट्रीय आपदा बल के पूर्व डीजी अतुल करवल, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा अपने अनुभव और यादें साझा करेंगे। इस मौके पर एक एवी फिल्म भी दिखायी जायेगी और साथ ही एलूमनी की तरफ से भेजे गये वर्चुअल संदेश भी प्रसारित होंगे। सांय के समय संगीतमय कार्यक्रम और डिनर होगा। पीयू आने वाले पूर्व छात्र अपने विभागों और हॉस्टलों की विजिट भी करेंगे और प्रदर्शनी ग्राउंड में भी जायेंगे। गोल्डन और सिल्वर बैच के पूर्व छात्रों को सम्मानित भी किया जायेगा।