For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पवित्रता के लिए नकारात्मक विचारों का त्याग करें : बीके सुमित्रा

08:58 AM Mar 06, 2024 IST
पवित्रता के लिए नकारात्मक विचारों का त्याग करें   बीके सुमित्रा
गांव पालुवास में महाशिवरात्रि के पावन उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित बीके बहनें व अन्य ब्रह्मावत्सों। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 5 मार्च (हप्र)
गांव पालुवास स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की गीता पाठशाला में महाशिवरात्रि के पावन उत्सव के दौरान परमात्मा शिव ध्वजरोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिद्धि धाम प्रमुख राजयोगिनी बीके सुमित्रा, बीके आरती, बीके प्रेम व अन्य ब्रह्मावत्सों ने शिव ध्वज फहराते हुए पूर्ण पवित्रता का संकल्प लिया। राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन ने कहा कि महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान मनुष्य को पवित्र मन व पवित्र चरित्र के लिए नकारात्मक विचारों नकारात्मक विचारों को समाप्त करने की प्रतिज्ञा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व परमपिता परमात्मा शिव के कलियुग के अंत और सतयुग के आदि से पूर्व वर्तमान संगमयुग पर किए गए दिव्य एवं अलौकिक कर्मों का यादगार पर्व है। सृष्टि चक्र के अविनाशी ड्रामानुसार जब चारों ओर अधर्म, पापाचार, भ्रष्टाचार, अनाचार, कदाचार का तांडव नृत्य होने लगता है। इस अवसर पर कैप्टन रामशरण, विकास कुंडू, बीके सुमेर, बीके सुशील, बीके रेखा, बीके खुशी, बीके किरण, बीके संतोष, बीके संतरा, बीके सुनीता व मीडिया प्रभारी बीके धर्मवीर समेत अनेक ब्रह्मावत्स उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×