मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिक्षा के साथ खेलों को भी दें समय : रोहित ठाकुर

07:46 AM Sep 21, 2024 IST

सोलन, 20 सितंबर (निस)
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने छात्राओं का आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी नियमित समय दें ताकि वे मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहकर देश के बेहतर नागरिक बन सकें। रोहित ठाकुर आज सोलन के कंडाघाट की राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की ज़िला स्तरीय तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ करने के उपरांत खिलाड़ियों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। तीन दिवसीय इस खेल-कूद प्रतियोगिता में सोलन ज़िला के 46 स्कूलों की 543 छात्राएं वालीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, योग तथा शतरंज में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगी।

Advertisement

Advertisement