मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छात्राओं ने बॉक्सिंग में जीते रजत पदक

07:54 AM Dec 28, 2024 IST

कैथल (हप्र)

Advertisement

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप वूमेन गुरु काशी विश्वविद्यालय तलवंडी साबो बठिंडा में हुई। एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल के खेल विभाग से प्रतिभागी के रूप में भाग लेते हुए छात्रा संजना कैंदल ने 70 किलो भार वर्ग बॉक्सिंग में रजत पदक हासिल किया। इसके साथ ही छात्रा संजना ढुल ने 75 किलोग्राम भार वर्ग बॉक्सिंग में रजत पदक हासिल किया। यह जानकारी विश्वविद्यालय खेल निदेशक डॉ. बलविंदर सिंह ने दी। इस अवसर पर विजेता खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन लेकर भी आते हैं।

Advertisement
Advertisement