For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रेड्डी का आस्ट्रेलिया में अल्लू अर्जुन स्टाइल झुकेगा नहीं...

05:00 AM Dec 29, 2024 IST
रेड्डी का आस्ट्रेलिया में अल्लू अर्जुन स्टाइल झुकेगा नहीं
Advertisement

मेलबर्न (एजेंसी) : भारतीय बल्लेबाज नीतिश कुमार रेड्डी ने भारत के लिये ‘संकटमोचक’ की भूमिका निभाते हुए चौथे टेस्ट के तीसरे दिन नाबाद शतक लगाकर आस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों को झटका दिया है। रेड्डी के नाबाद 105 रन की मदद से भारत ने बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी समाप्त होने तक नौ विकेट पर 358 रन बना लिये हैं। रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने बैट से पुष्पा फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन के ‘झुकेगा नहीं...’ स्टाइल में जश्न मनाया। आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 474 रन से भारत अभी भी 116 रन पीछे है। इस सीरीज में भारत की खोज रहे रेड्डी को इसका पूरा श्रेय जाता है । उन्होंने जुझारूपन की मिसाल पेश करते हुए वॉशिंगटन सुंदर (162 गेंद में 50 रन) के साथ 127 रन की अहम साझेदारी की।

Advertisement

पहली पारी में शतकवीर

बल्लेबाज नीतिश कुमार रेड्डी
Advertisement
Advertisement
Advertisement