एंबिएंस मॉल से कूदकर लड़की ने दी जान
गुरुग्राम (हप्र) : डीएलएफ फेज-3 थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती ने सोमवार शाम करीब चार बजकर 30 मिनट पर एंबिएंस मॉल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवती पिछले कई महीनों से मानसिक रूप से परेशान थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घरवालों को सूचना दी। जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम एंबिएंस मॉल के पीवीआर के कर्मियों ने एक युवती को रोते हुए देखा। अभी वे कुछ समझ पाते कि युवती ने मॉल के अंदर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। युवती को गंभीर हालत में नारायणा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती की पहचान हिसार के हांसी निवासी अवनी अग्रवाल के रूप में हुई। मां ने बताया कि अवनी दो महीने से साइबर पार्क स्थित एक आईटी कंपनी में इंटर्नशिप कर रही थी। बताया जा रहा है कि वह अभी बीटेक के फाइनल सेमेस्टर में थी। गुरुग्राम में कंपनी की तरफ से दिए गए गेस्ट अपार्टमेंट में अवनी अपनी मां के साथ रह रही थीं। उन्होंने बताया कि अवनी कुछ महीने से मानसिक रूप से परेशान थीं। दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था।पुलिस ने उन्हें बेटी की आत्महत्या की जानकारी दी। अवनी के पिता मनोज अग्रवाल की हांसी में हार्डवेयर की दुकान है।