घरौंडा विधायक हरविंद्र सिंह कल्याण हो सकते हैं स्पीकर
चंडीगढ़, 17 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
नायब सरकार के गठन के बाद अब विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद को लेकर लॉबिंग हो रही है।
मनोहर व नायब सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मूलचंद शर्मा का नाम भी स्पीकर के लिए चर्चाओं में है। माना जा रहा है कि डिप्टी स्पीकर पद पर भी भाजपा क्षेत्रीय व जातिगत समीकरणों के हिसाब से फैसला करेगी। इस बार कैबिनेट में पंजाबी कोटे से केवल अनिल विज ही मंत्री बने हैं। ऐसे में हांसी से तीन बार के विधायक विनोद भ्याना और जींद से तीन बार के ही विधायक डॉ़ कृष्ण लाल मिढ्ढा का नाम भी चर्चाओं में है।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह को उचाना में हराने वाले देवेंद्र अत्री को भी डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है।
सचिवालय को चमकाने में लगे श्रमिक
लम्बे समय के बाद बृहस्पतिवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती के दिन अवकाश के बावजूद हरियाणा सिविल सचिवालय में रौनक देखने को मिली। सचिवालय की पांचवीं से लेकर नौवीं मंजिल तक मंत्रियों के कमरों की साफ-सफाई करवाई जा रही है। रंग-रोगन भी हुआ है और टेबल-कुर्सियों की सफाई हो चुकी है। नायब सरकार के पहले कार्यकाल में रहे मंत्रियों के कमरों के आगे से नेम प्लेट हटाई जा चुकी है।
मंत्रियों को मिली गाड़ियां, स्टाफ
सभी मंत्रियों को सरकारी गाड़ी, सिक्योरिटी और स्टाफ मिल गया है। शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री पद की ओथ लेने वाले विधायक अपनी गाड़ियों से पहुंचे थे। सरकार की ओर से मंत्रियों के लिए गाड़ियों का पहले से ही प्रबंध किया हुआ था। नायब कैबिनेट में शामिल सभी मंत्रियों की गाड़ियां शपथ ग्रहण पर ही पहुंच चुकी थी। सभी मंत्री सरकारी गाड़ियों में सवार होकर निकले। इतना ही नहीं, हरियाणा सिविल सचिवालय में मंत्रियों के कमरों को भी तैयार करवाया जा चुका है।