फैक्ट्रियों के केमिकल से घग्गर हो गई जहरीली
अम्बाला शहर (हप्र)
हिमाचल से पंजाब होकर हरियाणा में बहने वाली घग्गर नदी फैक्ट्रियों के केमिकल वाले पानी से जहरीली हो चुकी है। ऐसे में जहां आपपास के किसानों को दिक्कत हो रही है वहीं छठ महापर्व के प्रारंभ होने से इस बाद इस जहरीली घग्गर में डुबकी लगाना कई रोगों को दावत देने के समान है। सरकार और प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं होने पर अब श्रद्धालु पर्व मनाने का स्थान बदलने को मजबूर हो गए हैं। छठ पूजा का त्यौहार पहले केवल बिहार या यूपी में ही मनाया जाता था लेकिन अब हरियाणा के साथ साथ पूरे देश मनाया जाता है। यहां के लोगों के लिए सबसे नजदीक घग्गर नदी ही पड़ती है जहां आना जाना और उसमें डुबकी लगाया अपेक्षाकृत आसान रहता है। अब घग्गर के जहरीला होने का समसे बड़ा खामियाजा छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को उठाना पड़ रहा है। महापर्व पर कोई अन्य विकल्प नहीं होने के कारण आस्था होने के बाद श्रद्धालू जहरीले पानी में डुबकी लगाने को मजबूर दिख रहे हैं।
केमिकल युक्त पानी घग्गर नदी में झाग के रूप में नंगी आंखों से आराम से दिखाई देता है। मौके पर व्यवस्था कर रहे शिव कुमार, राम निखावन आदि श्रद्धालुओं का कहना है कि पहले ये पानी ठीक आता था लेकिन कुछ सालो से इस पानी में काफी कैमिकल रहता है। प्रशासन की ओर सें उनकी कोई भी मदद नहीं की जाती, सभी व्यवस्था वे खुद आपस मे मिलकर ही करते हैं।