फतेहाबाद में गीता जयंती महोत्सव आज से
फतेहाबाद, 8 दिसंबर (हप्र)
स्थानीय पंचायत भवन में 9 से 11 दिसंबर तक जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन ने महोत्सव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। महोत्सव में गीता से संबंधित प्रदर्शनी के अलावा विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं तथा विभागों द्वारा स्टॉल लगाई जाएंगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि इन स्टॉलों पर विभागों द्वारा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं व सेवाओं का मौके पर लाभ दिया जाएगा। सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं जैसे जिओ गीता, स्वामी सदानंद प्रणामी, लाडली सेवा मंडल, स्वामी निर्दोष सेवा मंडल, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय आदि द्वारा स्टॉल लगाई जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वयं सहायता समूह, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, आयुष एवं स्वास्थ्य विभाग, पंजाब नेशनल बैंक, जिला बाल संरक्षण इकाई, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, सौर ऊर्जा, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य परिवहन, बागवानी विभाग, पशु पालन विभाग, समाज कल्याण व कल्याण विभाग, हैफेड, जिला रैडक्रॉस सोसायटी, खेल विभाग व अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाई जाएंगी। अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के ओवर ऑल इंचार्ज राहुल मोदी ने रविवार को पंचायत का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया व अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए। इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ डीपीआरसी हॉल में संस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों का निरीक्षण किया।