विद्यार्थियों को सही मार्ग, चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा देती है गीता : चरणदास महाराज
भिवानी, 27 नवंबर (हप्र)
आगामी 11 दिसंबर को मनाए जाने वाले गीता जयंती महोत्सव के तहत जीयो गीता संस्था के संस्थापक गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज के आशीर्वाद से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा हनुमान जोहड़ी मंदिर में 51 दिवसीय गीता जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान, हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज से मुलाकात की। इस अवसर पर ज्ञानानंद महाराज ने उन्हें गीता की अष्टदश श्लोकी पुस्तकों की 5000 प्रतियां भेंट की, जिन्हें विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों में वितरित करने के निर्देश दिए गए। चरणदास महाराज ने कहा कि गीता भारतीय दर्शन का अद्भुत ग्रंथ है, जो विद्यार्थियों को सही मार्ग पर चलने और जीवन की चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि गीता नैतिकता, ईमानदारी और संयम जैसे गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित करती है, जो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक हैं।