हकृवि के विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कर रहे हैं नाम रोशन : काम्बोज
हिसार, 27 नवंबर (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हकृवि) के कृषि महाविद्यालय सभागार में बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। इसमें बीएससी, एमएससी, एग्रीबिजनेस तथा पीएचडी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने सम्मानित किया। कुलपति प्रो. काम्बोज ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक माहौल और शिक्षकों के मार्गदर्शन से विद्यार्थी नयी ऊंचाइयों तक पहुंच रहे हैं। हकृवि के विद्यार्थियों ने यूपीएससी, एआरएस, एचसीएस जैसी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर विश्वविद्यालय और देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय समझौतों का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर की शिक्षा और अवसर मिल रहे हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता, शिक्षक, अधिकारी, विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद रहे।
572 विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार
कार्यक्रम में बीएससी एग्रीकल्चर (चार व छ: वर्ष), एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट, स्नातकोत्तर और पीएचडी के 572 विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। अधिष्ठाता डॉ. एस.के. पाहुजा ने बताया कि महाविद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम, आधुनिक प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और कंप्यूटर सेक्शन जैसी सुविधाएं विद्यार्थियों को श्रेष्ठ शिक्षा प्रदान कर रही हैं।