For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'खेल खेल में' से गौरव मानवने करेंगे डेब्यू!

06:33 PM Aug 20, 2024 IST
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म  खेल खेल में  से गौरव मानवने करेंगे डेब्यू

मुंबई : वेब सीरीज फ्लेम्स में किरदार करने वाले गौरव मानवने फिल्म 'खेल खेल में' के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार सहित कई और कलाकारों के साथ काम करते हुए नज़र आएंगे। इस संबंध में गौरव ने कहा, 'इस भूमिका को पाना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। यह मेरी पहली फिल्म है और मेरे चाइल्डहुड हीरो अक्षय कुमार सहित कई बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला है। मैं सालों से उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं।'
गौरव ने उदयपुर में पूरी कास्ट के साथ शूटिंग की। वह बताते हैं कि सब एक साथ खाना खाया करते थे तापसी पन्नू अक्सर कचौड़ी और यखनी पुलाव ऑर्डर करती थीं। इसके साथ ही अक्षय के शेफ द्वारा पकाया गया स्वादिष्ट भोजन भी शामिल होता था।
गौरव का कहना है, 'अक्षय न केवल एक शानदार अभिनेता हैं, बल्कि मैं आज तक जिन भी लोगों से मिला हूं उनमे से वे सबसे विनम्र स्वाभाव के हैं। उनसे संपर्क करना और बातचीत करना बहुत ही आसान था। उनके साथ मेरी पहली मुलाकात एक सीन के दौरान हुई थी। वह हर टेक में कुछ नया लेकर आते हैं, जो अद्भुत है। अक्षय सर को स्क्रीन पर देखने से लेकर उनके साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने तक, यह अनुभव शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।'

Advertisement

Advertisement
Advertisement