कूड़ेदानों के बाहर बिखरा कूड़ा दे रहा बीमारियों को न्यौता, विभाग बेखबर
मनीमाजरा, 27 नवंबर (हप्र)
मनीमाजरा में नगर निगम की ओर से रखे गए अधिकतर कूड़ेदानों के बाहर कूड़ा बिखरा रहने के कारण शहर में गंदगी फैलने के साथ साथ बिमारी फैलने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता जिसकी रोकथाम करने की मांग की जा रही है। मनीमाजरा रेजीडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन रजि. के प्रधान चितरंजन चंचल ने कहा कि मनीमाजरा के अंदरूनी मोहल्लो, न्यू दर्शनी बाग, मोटर मार्केट, नगला मोहल्ला, शांति नगर, मार्डन हाऊसिंग कांप्लेक्स, गोबिंदपुरा, मनसा देवी मार्ग में नगर निगम की ओर से कूड़ा डालने के लिए कूड़ेदान रखे गए है, लेकिन बावजूद इसके कूड़ा कूड़ेदानों के बाहर डाला जाता है जिससे यहां गंदगी फैल रही है। उन्होंने कहा कि सडक़ों पर भी कई जगह बगैर कूड़ेदानों के ही कूड़ा गिराया जाता है। जिसके चलते जहां गंदगी फैल रही है, वहीं कूड़े के कारण बिमारी फैलने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि न्यू दर्शनी बाग में तो बैक साईड नाले के पास रखे कूड़दानो के बाहर कूड़ा गिराने से सारा दिन आवारा पशु उसमें मुंंह मारते रहते है। चंचल ने पेश आ रही दिक्कत का शीघ्र हल करवाने के लिए शहर के मेयर कुलदीप कुमार से मांग की है तांकि शहर की सुंदरता बरकरार रखी जा सके।