For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

संगरूर में लगे कूड़े के ढेर, लोगों ने किया प्रदर्शन

07:05 AM Mar 28, 2024 IST
संगरूर में लगे कूड़े के ढेर  लोगों ने किया प्रदर्शन
Advertisement

संगरूर, 27 मार्च (निस)
शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेरों से परेशानी झेल रहे लोगों ने पंजाब सरकार, जिला प्रशासन और नगर कौंसिल के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने नगर कौंसिल को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो संघर्ष को तेज किया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के नेता हरपाल सोनू, बिंदर बंसल, नत्थूलाल ढींगरा व दर्शन कांगड़ा आदि ने कहा कि पिछले कई दिनों से शहर में सार्वजनिक स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। इससे शहर के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों, युवाओं व स्कूली बच्चों आदि को कूड़े के ढेर के पास से मुंह ढककर गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि शहर में फैल रहे प्रदूषण के कारण भयानक बीमारियां फैलने का डर है, लेकिन मौहल्ला निवासियों से लेकर हलका विधायक, प्रशासनिक अधिकारियों और नगर परिषद अधिकारियों तक कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस मौके पर मोहल्ला वासी हरविंदर कौर, शशि चावरिया, सुषमा रानी, ​​शिखा रानी ने कहा कि कूड़े के ढेर सड़क तक फैले रहते हैं, लेकिन कभी-कभी उनके घरों को जाने वाली गलियां भी बंद हो जाती हैं। कूड़े की दुर्गंध घरों के अंदर तक फैल जाती है और घरों में रहना मुश्किल हो गया है। इस संबंध में नगर कौंसिल के ईओ मोहित शर्मा का कहना है कि शहर का कूड़ा फेंकने के लिए जहां कूड़ाघर बनाया गया है, उस जमीन को ढकने के लिए जमीन मालिक से सहमति न होने के कारण यह समस्या पैदा हुई है। आज मामला सुलझ गया है और जल्द हथ् शहर से सारा कूड़ा हटा दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×