For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गंगवा ने अनाज मंडी का दौरा कर फसल खरीद का लिया जायजा

07:39 AM Oct 12, 2024 IST
गंगवा ने अनाज मंडी का दौरा कर फसल खरीद का लिया जायजा
बरवाला अनाज मंडी में नवनिर्वाचित विधायक रणबीर गंगवा फसल खरीद का जायजा लेते हुए।-निस
Advertisement

बरवाला,11 अक्तूबर (निस)
नवनिर्वाचित विधायक रणबीर गंगवा ने कहा कि अनाज मंडी में किसानों को फसल बिक्री के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। विधायक रणबीर गंगवा शुक्रवार को बरवाला अनाज मंडी में फसल खरीद प्रबंधों का जायजा लेने के बाद किसानों तथा व्यापारियों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान एसडीएम वेदप्रकाश बैनीवाल व डीएफएससी अमित शेखावत मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने अनाज मंडी में साफ सफाई की व्यवस्था से लेकर तमाम फसल खरीद प्रबंध का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अनाज मंडी में बिजली, पानी, शौचालय, रोशनी इत्यादि सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है कि किसान घर बैठे ही गेट पास प्राप्त कर सकते है। एसडीएम वेदप्रकाश बैनीवाल ने बताया कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए बरवाला मंडी खरीद केंद्र के लिए तहसीलदार राजेश गर्ग को मंडी इंचार्ज, दौलतपुर मंडी खरीद केंद्र के लिए बरवाला नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा को मंडी इंचार्ज, पाबड़ा खरीद केंद्र के लिए बरवाला पंचायती राज एसडीओ राजेंद्र मुवाल को मंडी इंचार्ज, उकलाना मंडी खरीद केंद्र के लिए उकलाना नायब तहसीलदार राहुल राठी को मंडी इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर उनके साथ जिला कोषाध्यक्ष मुनीश गोयल, देवेंद्र शर्मा, पूर्व पार्षद सुंदर गोयल, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, पूर्व पार्षद रामकेश बंसल, बुध राम गुप्ता, सचिव विवेक पंघाल व मंडी के व्यापारी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement