गैंगस्टर लिपिन नेहरा ने दिया था वारदात को अंजाम, ठेका हड़पने के लिए चलवाईं गोलियां
गुरुग्राम, 19 जून (हप्र)
शराब ठेके पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया है। बीते शुक्रवार को शराब के ठेके पर 19 गोलियां गैंगस्टर लिपिन नेहरा के गुर्गों ने चलाई थी। जिसमें एक ग्राहक की मौत हो गई थी और 2 अन्य घायल हो गए थे। गैंगस्टर ने इस ठेके को अपने पिता के नाम करने के लिए एक सप्ताह पूर्व धमकी दी थी। पुलिस ने फिलहाल एक बदमाश को गिरफ्तार कर इसका खुलासा करने का दावा किया है। यदि ठेकेदार पुलिस को इस बारे में सूचना देता तो शायद इस घटना को टाला जा सकता था।
डीसीपी (क्राइम) विजय प्रताप ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि को बीती 16 जून को रात करीब साढ़े आठ बजे पंचगांव चौक के पास स्थित डिस्कवरी वाइन शॉप पर 2 युवकों ने फायरिंग की थी। इस वारदात की सूचना पाकर थाना मानेसर की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां पर 3 व्यक्तियों को गोली लगी थी। वारदात में संदीप नामक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई थी जबकि देशराज शर्मा व राजेन्द्र प्रसाद नामक व्यक्ति गोलियां लगने के कारण घायल होकर हॉस्पिटल में दाखिल कराए गए।
ठेके के मालिक ने बतलाया कि इसने पंचगांव चौक पर डिस्कवरी वाइन के नाम से ठेका खोल रखा है। करीब एक सप्ताह पहले किसी इन्टरनेशनल नम्बर से इसके व इसके भाई के फोन पर ‘ठेका उनके नाम कराने व अन्जाम भुगतने’ की धमकी दी गई थी, परन्तु इस बारे में इन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी थी।
डीसीपी के अनुसार प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह व इसके 2 साथी सौरभ व दीपक नागर गैन्गस्टर लिपिन नेहरा के लिए काम करते हैं और उसी के कहने पर इसने अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। शिकायतकर्ता से लिपिन नेहरा ने पंचगांव चौक के पास स्थित डिस्कवरी वाइन शॉप उसके पिता दयाराम नेहरा के नाम करवाने के लिए कहा था आरोपी यूपी भागने की फिराक में था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को आज अदालत से रिमांड पर लिया गया।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं हत्यारे
डीसीपी क्राइम विजय प्रताप ने यह भी खुलासा किया कि ठेके पर गोलाबारी करने वाले गैंगस्टर लिपिन नेहरा जो 2 साल पहले कनाडा गया था। उसने वहीं से व्हाट्सएप पर ठेके के मालिक को कहा था कि ठेका छोड़कर उसके पिता के नाम कर दे, नहीं तो गंभीर परिणाम होंगे। जब उसने ठेका नहीं छोड़ा तो अपने गुर्गों से यह गोलीकांड और निर्दोष की हत्या कराई है। पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि लिपिन नेहरा आजकल चर्चा में आए लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर का ही सदस्य है जिन्होंने पंजाब के सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में हिस्सा लिया था। यह गैंग विदेश से ही संचालित हो रहा है शराब के ठेके पर हुई गोलाबारी और निर्दोष की हत्या का खुलासा पुलिस ने साइबर क्राइम की मदद से ही किया है।
यूपी का रहने वाला शूटर काबू
इस संबंध में थाना मानेसर, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया था। डीसीपी क्राइम ने पत्रकारों को बताया कि उप-निरीक्षक ललित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर की टीम ने उपरोक्त वारदात को अन्जान देने वाले आरोपियों की पहचान करने व उनके ठिकानों के बारे में सूचनाएं एकत्रित की तथा पुलिस टीम के भरसक प्रयासों के परिणामस्वरुप आरोपियों की पहचान करके एक आरोपी को फर्रुखनगर-हेलीमंडी रोड़ पर स्थित गांव डाबोदा से काबू किया जिसकी पहचान रोहित गडरिया, निवासी गाजियाबाद उत्तर-प्रदेश (उम्र 21 वर्ष) के रुप में हुई।