विधायक जांबा के नेतृत्व में गांव फरल में बहेगी विकास की गंगा : संजीव राणा
कैथल, 10 नवंबर (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन कैथल जिलाध्यक्ष संजीव राणा फरल ने कहा कि हलका विधायक सतपाल जांबा के कुशल नेतृत्व में गांव फरल में चारों तरफ विकास कार्यों की गंगा बहेगी। दूरदर्शी सोच के धनी विधायक सतपाल जांबा 36 बिरादरियों को साथ लेकर चलते हुए हर वर्ग के साझे विकास कार्य करवाएंगे। उन्होंने कहा कि विधायक जांबा के गांव फरल में दौरे के बाद गांव फरल के लोगों में भारी उत्साह का माहौल है।
भाकियू जिलाध्यक्ष संजीव राणा ने बातचीत करते हुए कहा कि विधायक ने गांव के दौरे के दौरान करोड़ों रुपये की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत में सुधार कर एक माह के अंदर सुचारु रूप से चलाने के संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ गांव में कैमरे लगवाने, बस स्टैंड बनवाने की घोषणा के साथ साफ-सफाई व
पानी निकासी की गंभीर समस्या का जल्द ही हल करने का ठोस आश्वासन दिया है। इस मौके पर शक्ति सिंह राणा ने कहा कि विधायक सतपाल जांबा की मिलनसार छवि लोगों के दिलों में बस चुकी है। विधायक सतपाल जांबा मौके पर ही लोगों की समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाकर निदान कर रहे हैं।
इस मौके पर सीता राम, पूर्व पंच रमेश क्वात्रा, ओमप्रकाश पाल, विक्रम पंच, करतारा सिंह, पाला राम, दयाल सिंह, धर्मपाल, सौरण प्रजापत, अवतार सिंह, प्रसादा राम, बनारसी मुकेश शर्मा, रमेश पूर्व पंच, आजाद वाल्मीकि, डॉ. नवीन, राममेहर वाल्मीकि, प्रजापत केहर सिंह, कुलदीप वाल्मीकि आदि मौजूद थे।