For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिला यात्रियों के आभूषण चोरी करने वाला गिरोह रिमांड पर

08:04 AM Jul 17, 2023 IST
महिला यात्रियों के आभूषण चोरी करने वाला गिरोह रिमांड पर
Advertisement

रेवाड़ी, 16 जुलाई (हप्र)
रेवाड़ी पुलिस ने बसों में महिलाओं के आभूषण चोरी करने वाले एक कुख्यात गिरोह के 4 सदस्यों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की। प्रोडक्शन वारंट पर लिए गए आरोपियों की पहचान मदन उर्फ मोनू मोखरा जिला रोहतक हाल निवासी कलानौर जिला रोहतक, अजय निवासी गांव सोरखी जिला हिसार, राजेश उर्फ राजा निवासी गांव सोरखी जिला हिसार व राजू निवासी बल्मभा जिला रोहतक के रूप में हुई है। आरोपी किसी अन्य मामले में भोंडसी जेल में बंद थे। जांचकर्ता ने बताया कि गांव कुतुबपुरी की ज्योति ने शिकायत दी थी कि वह अपने मामा के गांव राबडका जिला अलवर से अपनी ससुराल जाने के लिए रेवाड़ी बस स्टैंड से कुतुबपुरी जा रही थी। रास्ते में बस की भीड़ में 2 युवकों ने बैग से आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की जिसके बाद आरोपियों के बारे में खुलासा हुआ। अपराध शाखा-2 रेवाड़ी की टीम ने उक्त चारों आरोपियों को भोंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपियों ने 4 जून 2023 को पटौदी जाने वाली महिला के बैग से सोने-चांदी के आभूषण और 5 मई को रेवाड़ी से अटेली मंडी जा रही महिला के बैग से आभूषण चोरी करना भी स्वीकार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 90 हजार रुपये भी बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी मदन उर्फ मोनू के खिलाफ भिवानी, रोहतक, झज्जर व जींद में चोरी के सात मुकदमें, राजेश उर्फ राजा पर हांसी, हनुमानगढ़ में केस दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement