मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गिरोह का सरगना दम्पति उत्तराखंड से गिरफ्तार, 21 लाख रुपये बरामद

12:36 PM Jun 18, 2023 IST
Advertisement

लुधियाना, 17 जून (निस)

लुधियाना पुलिस ने गत शनिवार रात को 8.49 करोड़ रुपये की लूट में एक नकदी प्रबंधन कंपनी सीएमएस लूट मामले में फरार सरगना दम्पति मनदीप कौर उर्फ ​​मोना और उसके पति जसविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने आज यहां पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि लुधियाना पुलिस की टीम जिसमें इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा और कुलवंत सिंह शामिल थे, ने उन्हें उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब के पास से काबू किया। सिद्धू ने बताया कि दोनों अपनी डकैती के मिशन की सफलता पर शुक्राना के रूप में मत्था टेकने गए थे। वापस लौटते समय उन्हें पकड़ लिया गया। सीपी ने कहा कि पुलिस को सूचना थी कि दोनों नेपाल के रास्ते किसी अन्य देश भाग सकते हैं लेकिन पुलिस द्वारा जारी लुकआउट नोटिस के कारण वे सफल नहीं हो सके। हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने के बाद दोनों की केदारनाथ और हरिद्वार जाने की योजना थी।

Advertisement

उनके कब्जे से 21 लाख रुपये बरामद भी किए गए हैं। सीपी ने कहा कि अब तक कुल 5.96 करोड़ रुपये वसूले जा चुके हैं। उनके एक अन्य साथी गौरव उर्फ ​​गुलशन को भी आज उसके गांव गिद्दड़बाहा से गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सरगना मोना के भाई हरप्रीत सिंह को पहले बरनाला से गिरफ्तार किया गया था जबकि तीन अन्य आरोपी अरुण कोच, नन्हीं और गोपा अभी फरार हैं।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि गौरव, जिसे आज गिरफ्तार किया गया था, उस टीम का हिस्सा नहीं था जिसने पिछले शनिवार को लुधियाना के न्यू राजगुरु नगर में डकैती की थी, लेकिन उसने लुटेरों के गिरोह को रसद प्रदान करने में मुख्य भूमिका निभाई थी। सीपी सिद्धू ने कहा कि मोना की पहले पटियाला में शादी हुई थी और 2018 में उसका तलाक हो गया था। इस साल फरवरी में जसविंदर सिंह से उसने दूसरी शादी की थी।

डीजीपी गौरव यादव ने भी किया ट्वीट

डीजीपी गौरव यादव ने भी ट्वीट किया, ‘सीएमएस नकदी लूट घटना की प्रमुख साजिशकर्ता मनदीप कौर और उसके पति जसविंदर सिंह को 100 घंटे से कम समय के भीतर उत्तराखंड से गिरफ्तार कर मामले को सुलझाने पर लुधियाना पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट पर हमें गर्व है।’ उन्होंने कहा, ‘करोड़ों की डकैती के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की टीम ने पेशेवर और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का इस्तेमाल किया।’

Advertisement