For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आवंटियों से अतिरिक्त वसूली का गमाडा का फैसला जनविरोधी : बलबीर सिद्धू

10:54 AM Jul 05, 2023 IST
आवंटियों से अतिरिक्त वसूली का गमाडा का फैसला जनविरोधी   बलबीर सिद्धू
Advertisement

मोहाली, 4 जुलाई (निस)
पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने गमाडा द्वारा मोहाली के सेक्टर-76 से 80 में अपने खरीदारों से प्रति वर्ग मीटर 3164 रुपये वसूलने के फैसले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि गमाडा का यह फैसला पूरी तरह से अनुचित, आधारहीन और जनविरोधी है। सिद्धू ने कहा कि गमाडा की इस दलील में कोई दम नहीं है कि अदालत द्वारा जमीन मालिकों को दिए गए मुआवजे में बढ़ोतरी के कारण प्लॉट खरीदारों को यह अतिरिक्त कीमत चुकाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि अगर मुआवजे को लेकर कोई पुराना या भविष्य का विवाद है तो वह गमाडा और जमीन मालिकों के बीच है, इसका खामियाजा प्लॉट खरीदने वालों को क्यों भुगतना पड़ रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि इन सेक्टरों में प्लॉट खरीदने वालों ने कई साल पहले गमाडा पॉलिसी के तहत पूरा भुगतान करके अपने प्लॉट पर कब्जा ले लिया है। अब उनसे अतिरिक्त कीमत वसूलना बिल्कुल भी उचित नहीं। सिद्धू ने मांग की कि पंजाब सरकार इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करे। बीजेपी नेता ने कहा कि वह खरीदारों के साथ हैं और इस जनविरोधी फैसले को पलटने के लिए किसी भी संघर्ष में डटकर खड़े रहेंगे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×