मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीजी सेट पर प्रतिबंध से उद्योग जगत में रोष

06:54 AM Aug 11, 2023 IST
featuredImage featuredImage
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को सरकार के डीजी सेट पर नये प्रतिबंधों को लेकर एकजुट हुए उद्यमी। -हप्र

गुरुग्राम, 10 अगस्त (हप्र)
प्रशासन द्वारा डीजल डीजी सेट पर एक अक्तूबर से प्रतिबंध लगाने के आदेश से एनसीआर का उद्योग जगत बेहद नाराज है। उनका कहना है कि जब हम डीजी चलाते हैं तो बिजली की कीमत 4 गुना ज्यादा हो जाती है। किसी का इरादा डीजी को खुशी से चलाने का नहीं है। यह उद्योगों को निरंतर बिजली उपलब्ध कराने में अधिकारियों की विफलता है जो कि हमें डीजी चलाना पड़ता है। इस बारे में बृहस्पतिवार को गुरुग्राम में बैठक आयोजित की गयी। इसमें इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट एसोसिएशन सेक्टर 37 की ओर से के.के. गांधी व जगत पाल सिंह शामिल हुए। उन्होंने इस संबंध में अपने विचार भी रखे और कुछ महत्वपूर्ण कार्यप्रणाली का सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि अगर डीजी सेट चलाना हमारी विवशता है और यह विवशता अधिकारियों की विफलता का परिणाम है। जब लागत तीन से चार गुना हो तो कोई उद्योगपति डी जी सेट क्यों चलाएगा।

Advertisement

Advertisement