वैश्विक विधायी संवाद को नई दिशा देने में ऐसी पहल अहम : एलेजांद्रो
गुरुग्राम, 21 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा विधानसभा द्वारा आयोजित 36वें अंतर्राष्ट्रीय विधायी ड्राफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन सामेवार को हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा), गुरुग्राम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लोकसभा सचिवालय के संसदीय लोकतंत्र अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) के सहयोग से आयोजित किया गया था।
छह दिवसीय इस प्रशिक्षण में 13 देशों से आए 27 प्रतिनिधियों और लोकसभा सचिवालय और हरियाणा विधानसभा की तरफ़ से 10 वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। समापन सत्र में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कार्यक्रम को ‘ज्ञानवर्धक, व्यावहारिक और प्रेरक’ बताया। उन्होंने हरियाणा की मेहमाननवाजी, प्रशासनिक दक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों की सराहना करते हुए कहा कि यहां अर्जित ज्ञान की विधायी प्रणालियों को और बेहतर बनाने में सहायक होगा।
होंडुरास की प्रतिनिधि जोसेलिन एस्ट्राडा ने कहा, हरियाणा एक अत्यंत सुंदर और स्वागतकारी राज्य है। रॉक गार्डन और रोज गार्डन की यात्रा हमारे लिए अविस्मरणीय रही। मालदीव से आईं शिराज़ा नसीर ने रॉक गार्डन की कलात्मकता की प्रशंसा करते हुए कहा, यह स्थल मेहनत, रचनात्मकता और नवाचार का अद्भुत उदाहरण है।
ग्वाटेमाला के प्रतिनिधियों लुइस पेड्रो और मैनुअल वेरिएंट ने भी रॉक गार्डन को “भारतीय संस्कृति की गहराई को दर्शाने वाला एक अद्वितीय स्थान” बताया। दल का नेतृत्व कर रहे एलेजांद्रो निकोलस वीसन नेमलसेफ ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को ‘शिक्षाप्रद, समावेशी और अंतरराष्ट्रीय सहयोग का एक उत्कृष्ट अवसर’ बताते हुए इसकी सराहना की।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहलें वैश्विक विधायी संवाद को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस अवसर पर हिपा की अतिरिक्त निदेशक अल्का चौधरी, कोर्स निदेशक डॉ. के.एन. चतुर्वेदी, सहायक निदेशक श्रेखा दहिया और विधानसभा अध्यक्ष के सलाहकार राम नारायण यादव भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सीएम नायब सैनी और विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण द्वारा आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे, जिनके फलस्वरूप यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।