मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शाहाबाद में 20 जुलाई से मिलेगी 5 रुपये में भरपेट थाली : संदीप गर्ग

09:04 AM Jul 11, 2023 IST
बाबैन में सोमवार को स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन और समाजसेवी संदीप गर्ग गणमान्य लोगों के साथ। -निस
Advertisement

बाबैन, 10 जुलाई (निस)
स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी युवा नेता संदीप गर्ग ने कहा कि शाहबाद की जनता के लिए पांचवीं सब की सांझी रसोई 20 जुलाई को खोली जाएगी। इस रसोई के माध्यम से हर व्यक्ति को सिर्फ 5 रुपये में प्रतिदिन भरपेट खाना मिलेगा। यहां रसोई खोलने का कार्य जोरों पर जारी है। समय आने पर वे पूरे हरियाणा में लोगों की रसोईयां खोलकर देंगे और इन रसोइयों से भरपेट भोजन दिया जाएगा। गरीब, जरूरतमंद व बेसहारा लोगों को भोजन करवाना व वस्त्र दान करना उनकी प्राथमिकता है। संदीप गर्ग ने बाबैन में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनका हलका तो लाडवा है, वे लाडवा से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि समाज सेवा हमारे परिवार में अनुवांशिक है। पहले दादा जी, फिर पिता जी और अब मैं समाजसेवा में लगा हूं । समाजसेवा के साथ-साथ चुनाव के मैदान में उतरने से परहेज नहीं है। जनता की और ज्यादा सेवा व भला करने के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे। मेरी नजर में राजनीति समाजसेवा ही है। इसलिए इससे परहेज नहीं है। संदीप गर्ग ने कहा मैं युवाओं को आगे बढ़ाने पर विश्वास रखता हूं। इसलिए वादा करता हूं कि एक हजार युवाओं को रोजगार दूंगा और यदि विधायक बना तो हलका लाडवा में और पूरे हरियाणा में कोई भी व्यक्ति भूखा पेट नहीं सोएगा।

Advertisement
Advertisement
Tags :
जुलाईभरपेटमिलेगीरुपयेशाहाबादसंदीप
Advertisement