करोड़ों के धान घोटाले में भगोड़ा जिला मैनेजर गिरफ्तार
लुधियाना, 23 सितंबर (हप्र)
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने लुधियाना जिले की अनाज मंडियों में करोड़ों धान घोटाले के मामले में पनसप लुधियाना के पूर्व जिला मैनेजर (डीएम) जगनदीप सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि जगनदीप सिंह ढिल्लों ने आज लुधियाना की अदालत में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद विजिलेंस ब्यूरो ने उसे गिरफ्तार कर लिया। राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जगनदीप सिंह ढिल्लों खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग में धान की ढुलाई से संबंधित टेंडरों के घोटाले में वांछित था। इस संबंध में आरोपी समेत पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु और अन्य आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के लुधियाना रेंज थाने में आईपीसी की धाराओं 409, 467, 420 और अन्य संबंधित धाराओं के अलावा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराएं 7 और 8 के तहत एफआईआर नंबर 11 अगस्त 2022 को मामला दर्ज किया हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि ढिल्लों ने पहले 18 सितम्बर 2023 को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत हासिल की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 16 जुलाई 2024 को उसकी जमानत के आदेश रद्द कर दिए थे। तब से ढिल्लों ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा था, जिसके कारण विभाग ने उसे नौकरी से निलंबित कर दिया था। इसके बाद विजिलेंस ब्यूरो द्वारा उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। जांच के दौरान यह पाया गया कि ढिल्लों ने मनमाने तरीके से आवंटन के बदले चावल मिलर्स से 3 रुपये से 10 रुपये प्रति बोरी रिश्वत ली। इसके अलावा, उसने गेट पास की रजिस्ट्रेशन में हुई गड़बड़ियों को भी नजरअंदाज किया, जिसमें ट्रक के नंबरों की बजाय स्कूटर और मोटरसाइकिल के नंबर दर्ज थे। इस तरह उसने ठेकेदारों की मिलीभगत से गोदामों में रखे गए धान के स्टॉक में हेराफेरी की इस कार्रवाई को अंजाम दिया। उन्होंने आगे बताया कि लगातार छापेमारी और विजिलेंस ब्यूरो के बढ़ते दबाव के बाद ढिल्लों ने और कोई रास्ता न देखकर आज लुधियाना की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया और केस की आगे की जांच जारी है।