For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिकांगपिओ में फल-सब्जी विक्रेताओं काे जुर्माना

06:39 AM Jul 30, 2024 IST
रिकांगपिओ में फल सब्जी विक्रेताओं काे जुर्माना
Advertisement

रामपुर बुशहर, 29 जुलाई (निस)
नियंत्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले जिला किन्नौर डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि निरीक्षक चंदू लाल नेगी, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले द्वारा रिकांगपिओ बाजार में 15 फल एवं सब्जी विक्रेताओं का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला दंडाधिकारी जिला किन्नौर द्वारा निर्धारित थोक व परचून, लाभांश एवं मूल्य सूची प्रदर्शन करने के संबंध में जांच की गई। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में 5 विक्रेताओं द्वारा निर्धारित लाभांश से अधिक विक्रय मूल्य वसूले जाने के कारण तथा मूल्य सूची प्रदर्शित न करने पर 78 किलो ग्राम सब्जी, जब्त कर 5840 रुपये का जुर्माना किया गया। विभाग द्वारा परिसर में सड़ी-गली सब्जियां व कचरा पाये जाने पर 3 व्यापारियों से 2000 रुपए जुर्माना  वसूला गया।
विभाग ने व्यापारियों को निर्देश जारी किए गए कि गली-सड़ी फल/ सब्जियों को अलग कर उचित माध्यम से नष्ट करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के निरीक्षण जनहित में जारी रहेंगे व दोषी पाये जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement