For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कई मरीजों के स्वास्थ्य की फ्री जांच, बांटी दवाइयां

08:52 AM Nov 07, 2024 IST
कई मरीजों के स्वास्थ्य की फ्री जांच  बांटी दवाइयां
प्रतिकात्मक चित्र
Advertisement

Advertisement

कुरुक्षेत्र, 6 नवंबर (हप्र)
नवीन जिंदल फाउंडेशन नवीन संकल्प शिविरों के माध्यम से लोगों को कई तरह की सुिवधाएं उपलब्ध करवा रही है। नवीन संकल्प शिविर योजना के अंतर्गत बुधवार को थानेसर हल्के के खासपुर और चंद्रभानपुरा गांवों में शिविर आयोजित किये गए। इन गांवों में स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट की व्यवस्था की गई, जिसमें एमबीबीएस डॉक्टरों की देखरेख में परामर्श और जांच करने के बाद निशुल्क दवाइयां दी गई। 125 लोगों ने सुविधा का लाभ उठाया जबकि 35 मरीजों के टेस्ट कर रिपोर्ट दी गई। दोनों गांवों के 76 लोगों ने पेंशन, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्रों में सुधार करवाने की सुविधा का लाभ उठाया। इस मौके पर नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के बारे में 7 छात्रों को जानकारी दी गई।
सांसद नवीन जिन्दल के कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि नवीन संकल्प शिविर, सांसद नवीन जिन्दल ने जनता की सेवा करने की भावना से आरंभ किए हैं। इन शिविरों में लोगों को हर स्तर पर सहायता प्रदान की जा रही है। आधार, पेंशन, परिवार पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों में संशोधन के लिए नवीन जिन्दल फाउंडेशन की टीम द्वारा जनप्रतिनिधिों, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग लिया जा रहा है। इस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीणों ने सांसद नवीन जिन्दल का आभार व्यक्त किया। नवीन जिन्दल फाउंडेशन टीम के सदस्य अखिल मेनन ने बताया कि नवीन संकल्प शिविरों की श्रृंखला में 8 नवम्बर को पिहोवा हल्के के गांव टीकरी व धनीरामपुरा का चयन किया गया है। अब पिहोवा हल्के के लोगों को लाभांवित करने के लिए इन दोनों गांवों में नवीन संकल्प शिविरों का आयोजन किया जाऐगा।
इन दोनों शिविरों में ग्रामीण कागजात संबंधित और स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करवा सकते हैं। इसी मौके पर नवीन जिंदल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement