अग्रोहा मेले के लिए मिलेगी नि:शुल्क बस सेवा : गर्ग
हिसार, 5 नवंबर (हप्र)
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इसमें अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को लगने वाले वार्षिक मेले की तैयारियों पर विचार किया गया। बजरंग गर्ग ने हिसार के साथ-साथ हर जिलों में 10 नवंबर को अग्रोहा धाम मेले में आने वाले भक्तों के लिए बस सेवा का प्रबंध किया है। अग्रोहा धाम की तरफ से 10 एकड़ में करोड़ों रुपए की लागत से महाराजा अग्रसेन के नाम पर इंटरनेशनल स्कूल बनाया जाएगा। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ महान पुरुष व देश भक्तों की जीवनी की जानकारी दी जाएगी ताकि बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करके महान पुरुषों के आदर्शों पर चलकर ज्यादा से ज्यादा राष्ट्र व जनता की सेवा में अपना योगदान दे सकें। बजरंग गर्ग ने कहा कि मंदिर में छप्पन भोग व 51 सवामणि लगाने के बाद प्रात: 10 बजे से ही भंडारा चालू होगा और खाने के चार भव्य पंडाल इस बार लगाए गए हैं। प्रात: 7 बजे से फ्री चाय-पानी की व्यवस्था का प्रबंध किया गया है।