मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीबीआई और ईडी का डर दिखाकर 48 लाख की ठगी

09:15 AM Oct 29, 2024 IST

गुहला चीका, 28 अक्तूबर (निस)
सीबीआई और ईडी का डर दिखाकर एक व्यक्ति को ऑनलाइन 48 लाख की ठगी के आरोपी को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया है।
शक्ति नगर निवासी विनोद कुमार के पास एक अगस्त को फोन आया और फोन करने वाले खुद को ट्राई का कर्मचारी बताते हुए कहा था कि आपके नाम से एक सिम जारी हुआ था, जिससे कई आपत्तिजनक मैसेज हैं। उसके खिलाफ मुंबई में 58 शिकायतें हैं। फिर उसने एक वीडियो कॉल किया गया, जिसमें एक पुलिसकर्मी दिखाई दिया और उसने कहा कि वे सीबीआई से हैं। उन्होंने उसे ईडी और सीबीआई के कई फर्जी लेटर भी भेजे और कहा कि आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस है जिसमें गिरफ्तारी वारंट जारी हो
चुके हैं। आरोपियों ने कहा कि अगर वह सहयोग करता है तो ऑनलाइन सारी जांच पूरी कर ली जाएगी, अन्यथा उसकी गिरफ्तारी निश्चित है। सबसे पहले उसके खाते में जमा सारे पैसे की जांच होगी। आरबीआई जांच करेगा कि खाते में कहीं से कोई काला धन तो नहीं आया। यदि सारा पैसा सही है तो 48 से 72 घंटे में वापस आ जाएगा। इसके बाद आरोपियों ने उससे अलग अलग खातों में 48 लाख रुपये डलवा लिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि उसके 75 प्रतिशत अकाउंट की जांच हो गई है। छह बजे तक पैसा वापस आ जायेगा। फिर उन्होंने कहा कि आरबीआई कर्मचारी पैसे देने में आनाकानी कर रहे हैं, जिसके लिए एक लाख रुपये और चाहिए जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ।
उसने साइबर थाना क्राइम में मामला दर्ज किया गया। शिकायत पर साइबर थाना क्राइम प्रभारी पीएसआई शुभ्रांशु की अगुवाई में पुलिस ने पंजाब के लुधियाना के गांव मनुक निवासी लवप्रीत उर्फ लव को मोहाली से गिरफ्तार किया है।

Advertisement

Advertisement