For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दुकान के प्लाट को लेकर 34.50 लाख की धोखाधड़ी

07:54 AM Nov 20, 2024 IST
दुकान के प्लाट को लेकर 34 50 लाख की धोखाधड़ी
Advertisement

पानीपत, 19 नवंबर (हप्र)
पानीपत के गांव अजीजुलापुर के पास हूडा की 33.5 गज जमीन के फर्जी कागजात तैयार करवा कर एक परिवार के बाप-बेटे ने प्रॉपर्टी डीलर के साथ मिलकर एक व्यक्ति को 31 लाख रुपये में दुकान बेच दी। उसके बाद बाप-बेटे ने रजिस्ट्री का समय आने पर तहसील में रजिस्ट्री नहीं करवाई तो उन्होंने कहा कि यह जमीन गलती से हूडा के रिकार्ड में चढ़ गई है और इसका रोहतक हूडा कार्यालय से रिकार्ड ठीक करवाने में 3.50 लाख रुपये लगेंगे। आरोप है कि बाप-बेटे ने व्यक्ति से साढे तीन लाख रुपये और ले लिये। दोनों पक्षों में समझौते को लेकर बातचीत हुई, पर समझौता नहीं होने पर पीड़ित व्यक्ति ने एसपी पानीपत को शिकायत दी गई।
तहसील कैंप थाना पुलिस ने मंगलवार को हरदीप सिंह निवासी तहसील कैंप की शिकायत पर एक ही परिवार की 2 महिलाओं व बाप-बेटे के अलावा प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में हरदीप सिंह ने बताया कि उसकी भावना चौक पर दवाइयों की दुकान है। उसने प्रॉपर्टी डीलर को एक दुकान का प्लाट खरीदने को लेकर कहा था। प्रॉपर्टी डीलर ने उसको एक परिवार के लोगों से 4 मार्च 2023 को मिलवाया और कहा कि इनका 33.50 गज का एक प्लाट अजीजुलापुर के पास है। उस प्लाट का सौदा 31 लाख में तय हो गया और 6 लाख रुपये ब्याना भी मौके पर दे दिया गया। रजिस्ट्री की तारीख 15 जुलाई 2023 तय की गई, लेकिन उन्होंने 7 जुलाई को ही फुल पेमेंट एग्रीमेंट करके बाकी के सारे पैसे ले लिये गये। तहसील कैंप थाना पुलिस ने अब मंगलवार को पीड़ित व्यक्ति द्वारा एसपी को दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement