मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रेलवे में नौकरी के नाम पर युवक से लाखों की ठगी

12:36 PM Jun 04, 2023 IST

रोहतक, 3 जून (निस)

Advertisement

रेलवे में चुतर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से लाखों रुपये की ठगी कर ली गई। पुलिस ने इस संबंध में नामजद युवकों के खिलंाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार फरमाना खास निवासी योगेश ने बताया कि जुलाना निवासी अशोक से उसकी मुलाकात हुई। अशोक ने उसे बताया कि पैसे लेकर वह रेलवे विभाग में नौकरी लगवा देगा। योगेश उसकी बातों में आ गया और उसे साढ़े तीन लाख रुपये दे दिए। योगेश ने बताया कि जयपुर में उसका परीक्षा सेंटर आया, जहां पर उसने पेपर दिया। इसके बाद अशोक ने उसे फोन कर रोहतक बुलाया और सुमित नामक व्यक्ति ने कम्प्यूटर पर उसका पेपर करवाया, जब उसने अंसर की आने पर चेक किया तो पता लगा कि पेपर भी फर्जी करवाया गया है। योगेश ने बताया कि जब उसने अशोक से पैसे वापिस मांगे तो उसे चेक दे दिया, जो कि खाते में पैसे न होने के कारण बाउंस हो गया। योगेश ने पुलिस को बताया कि यह एक फर्जी गैंग है, जो कि युवाओं को नौकरी लगवाने का झांसा देकर पैसे हड़प रहा है और गिरोह में छह लोग शामिल हैं। पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisement
Advertisement