मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विवादित जमीन को अपनी बता 31 लाख की धोखाधड़ी

10:30 AM Oct 16, 2024 IST

रेवाड़ी, 15 अक्तूबर (हप्र)
रेवाड़ी में एक विवादित जमीन को अपनी दिखाकर कुछ युवकों ने रोहतक के एक युवक से 31 लाख रुपये ले लिये और वापस मांगने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में रोहतक के नरेश कुमार ने बताया कि रेवाड़ी के कुछ लोगों ने उसे जमीन बेचने का झांसा देकर उससे 31 लाख रुपये ले लिये। नरेश कुमार ने बताया कि उसने उक्त लोगों से 3.20 करोड़ रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से एक जमीन का सौदा किया था। इसकी एवज में वे इकरारनामे के नाम पर उससे 31 लाख रुपये ले चुके थे, लेकिन उन्होंने इकरारनामा उसके नाम नहीं किया। जब वे टालमटोल करने लगे तो उसने उक्त जमीन को लेकर जब तहसील में पता किया तो पता चला कि उक्त जमीन विवादित हैं और इस स्टे लगा हुआ है। जब उसने उक्त लोगों से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए रुपये वापस देने से मना कर दिया। पुलिस अधीक्षक से शिकायत ट्रांसफर होने के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस ने तीन नामजद युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement