मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

27.32 लाख की ठगी, दो पर मामला दर्ज

07:23 AM Jul 16, 2023 IST
Advertisement

मोहाली (निस)

पैसे इनवेस्ट कर उसका डबल मुनाफा देने का लालच देकर कुछ लोगों से 27.32 लाख रुपये की ठगी मारने के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ बलौंगी थाने में आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज किया है। सब इंस्पेक्टर जगीर सिंह ने कहा कि आरोपियों की पहचान जयपाल व सोमदत्त दोनों निवासी मलोया कॉलोनी चंडीगढ़ के रुप में हुई है। दोनों फरार है जिनकी तलाश जारी है। पीजीआई कैंपस चंडीगढ़ के रहने वाले कुलवंत सिंह ने इस मामले की शिकायत एसएसपी मोहाली को दी थी। अपनी शिकायत में उसने कहा कि उक्त लोगों ने बलौंगी के जुझार नगर में दफ्तर खोला हुआ था। उन्होंने उसे कंपनी में पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कमाने का ऑफर दिया था। लालच में आकर उसने अपने व कुछ साथियों के कुल 27.32 लाख रुपये कंपनी में इनवेस्ट कर दिए। लेकिन बाद में न तो कंपनी ने उन्हें ब्याज दिया और न ही उनके पैसे वापस किए। इस मामले की शिकायत डीएसपी हैडक्वाटर ने की। दोषी पाए जाने पर दोनों के खिलाफ बलौंगी थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
मामला
Advertisement