मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जमीन नाम करवाने के नाम पर 22 लाख की धोखाधड़ी, 4 पर केस दर्ज

09:04 AM Nov 10, 2024 IST

जींद, 9 नवंबर (हप्र)
जमीन नाम करवाने के नाम पर 22 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने व रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने कापड़ो निवासी प्रदीप गोयत, झांझ कलां निवासी और हाल आबाद जींद के नरवाना रोड बाइपास निवासी विकास गोयत, अंबाला निवासी वीना शर्मा, भगवान दास व संजय के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में गोकुलधाम कॉलोनी निवासी बलवान सिहं ने कहा कि प्रदीप गाेयत व विकास गाेयत नरवाना रोड पर प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं।
विकास गाेयत व प्रदीप गोयत ने अक्तूबर 2023 में उसे बताया कि उसकी अंबाला निवासी वीना शर्मा नाम की महिला के साथ काफी पुरानी जान पहचान है। उसकी कुछ प्रॉपर्टी अंबाला में तथा कुछ प्रॉपर्टी और भी कई जगह हैं। 19 अक्तूबर 2023 को वे वीना से अंबाला में मिले और उसने बताया कि अंबाला शहर में उसके पास कुछ जमीन है, जिसकी रजिस्ट्री उसके नाम पर है, लेकिन अभी इंतकाल पेंडिंग है, जिस पर कुछ खर्च आएगा। 23 अक्तूबर को प्रदीप गोयत का फोन आया, जिसने कहा कि आपके नाम पर पावर ऑफ अटारनी व एग्रीमेंट करवाने के लिए अंबाला से वीना शर्मा व स्नेह छिबरा व हेड क्लर्क जींद आ रहे हैं। वह प्रदीप गोयत के कार्यालय में पहुंचा तो वहां वीना शर्मा, स्नेह छिबरा व हेड क्लर्क संजय मिले। इसके बाद ऑफिस में ही कुछ कागजात तैयार करवाए गए और कहा कि छह-सात दिन में जीरकपुर तहसील में चलकर पंजीकृत करवा देंगे।
29 अक्तूबर को प्रदीप गाेयत उसे जीरकपुर ले गया और जमीन की जमाबंदी, पावर ऑफ अटारनी की उसे सत्यापित प्रतियां दी गई। इसके बाद 10 नवंबर 2023 को रजिस्ट्री करवाने बारे जीरकपुर तहसील में गए तथा वहां जाकर प्रदीप गोयत ने भगवानदास को सब रजिस्ट्रार बताकर मिलवाया, लेकिन उस दिन भी रजिस्ट्री उसके नाम पर नहीं करवाई। 23 नवंबर 2023 को वह प्रदीप गाेयत व वीना शर्मा के साथ जीरकपुर तहसील में गया। वहां पर सब रजिस्ट्रार भगवान दास का पता किया तो पता चला कि वहां पर इस नाम का कोई क्लर्क भी नहीं है। इसके बाद उसे शक हुआ तो वहां जाकर जीरकपुर तहसील में उसने जमीन की फर्द निकलवाई तो पता चला कि जिस जमीन की बात वीना शर्मा ने उसे बेचने की बात की थी, वह पहले ही बिक चुकी है। इसके बाद वीना शर्मा ने उस जमीन के बदले दूसरी प्रॉपटी उसे देने की बात कही, लेकिन वह प्राॅपर्टी भी वीना शर्मा के नाम नहीं मिली।
इस प्रकार 19 अक्तूबर 2023 से लेकर 29 मार्च 2024 तक आरोपियों ने जमीन दिलवाने के नाम पर उसके साथ 22 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है और रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जांच अधिकारी एएसआई समरजीत सिहं ने कहा कि पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

Advertisement

Advertisement