For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजपुरा की अनाज मंडी में चौथा किसान मेला 2 व 3 को

07:57 AM Sep 01, 2024 IST
राजपुरा की अनाज मंडी में चौथा किसान मेला 2 व 3 को
राजुपरा की विधायक नीना मित्तल को किसान मेले का निमंत्रण पत्र सौंपते मेला प्रबंधक।-निस
Advertisement

राजपुरा, 31 अगस्त (निस)
अनाज मंडी राजपुरा में चौथे किसान मेले का आयोजन 2 व 3 सितंबर को किया जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री भगंवत मान, संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत, कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर, गुरमीत सिंह खुंड्डिया, सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर, विधायक नीना मित्तल, विधायक गुरलाल घनौर, बलतेज सहित कई लोग शिरकत करेंगे।
प्रबंधक कमेटी की ओर से साहिल मक्कड़, हरदीप संधू, अबजिंदर सिंह ने बताया कि इस मेले में किसानों की जरूरत के लिये हर तरह के यंत्र, बीज, दवाइयाें आदि की प्रदर्शनी लगाई जायेगी जिसमें 100 से ज्यादा राष्ट्रीय व अंतराट्रीय कम्पनिया हिस्सा ले रही हैं। इस मौके पर सभ्याचारक प्रोग्राम भी होंगे जिसमें जसविंदर सिंह बराड़, दीपक ढिल्लों, हसन मानक, जोबन संधू, गैवी विर्क, मानी के गिल, जारा गिल, जुगनी ढिल्लों, करम बराड़ व अन्य गायक कार्यक्रम पेश करेंगे।
मेले में आयोजकों की ओर से कई सम्मान भी दिये जायेंगे जिनमें पुआध की धी, पुआध का पुत्र, पंजाब का पुत्र, मालवे का पुत्र के अलावा किसान आंदोलन में शहीद हुये किसानों के परिवारों को सम्मानित करने के साथ-साथ लखीमपुर खीरी के किसानों को उचित सम्मान दिया जायेगा। इसके अलावा पंजाब व हरियाणा के 1100 किसानों को अन्य तोहफे दिये जायेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement