For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोबाइल कारोबारी का अपहरण, लूट मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार

06:21 AM Nov 13, 2024 IST
मोबाइल कारोबारी का अपहरण  लूट मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार
Advertisement

पानीपत, 12 नवंबर (हप्र)
सीआईए वन पुलिस टीम ने अनाज मंडी कट के पास जीटी रोड पर क्रेटा सवार मोबाइल कारोबारी का अपहरण कर लूट करने की वारदात में शामिल फरार चौथे आरोपी को पसीना के नजदीक केसर ढाबे के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अरमान निवासी विद्यानंद कॉलोनी के रूप में हुई। आरोपी ने हिमाचल, पश्चिम बंगाल व दिल्ली में छुपकर फरारी काटी है।
सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना सेक्टर 29 में विराट नगर निवासी संतलाल कपूर ने शिकायत देकर बताया था कि उसकी संजय चौक पर कपूर टेलीकॉम के नाम से मोबाइल की दुकान है। वह 13 अप्रैल को बलजीत नगर निवासी ड्राइवर अमन के साथ क्रेटा कार से मोबाइल देने के लिए दिल्ली करोल बाग गया था। रात 11.30 बजे पानीपत अनाज मंडी कट के पास पहुचे तो पीछे से पत्थर लगने की आवाज सुनाई दी। ड्राइवर ने गाड़ी को रोका तो तभी दो लडक़े गाड़ी में घुस आए। इनमें एक लड़का ड्राइवर सीट पर व दूसरा पीछे वाली सीट पर उसके पास बैठ गया। पीछे मुड़कर देखा तो काले रंग की बाइक पर बैठा एक लड़का ड्राइवर के साथ हाथापाई कर रहा था। आरोपी गाड़ी को स्टार्ट कर शहर की तरफ ले गए फिर यू टर्न लेकर चौटाला रोड की तरफ ले आए। डरा-धमका कर उसकी जेब से पैसे निकाल लिये और सुनसान जगह पर उतार कर फरार हो गए। कार में ड्राइवर साइड के नीचे एक थेले में 12 लाख रुपये रखे थे।
इंस्पेक्टर संदीप ने बताया सीआईए वन पुलिस टीम ने वारदात का महज 3 दिन में पर्दाफाश कर मास्टरमांइड आरोपी ड्राइवर अमन व वारदात में शामिल उसके साथी आरोपी साहिल निवासी शिव नगर व शोएब उर्फ साधु निवासी विद्यानंद कॉलोनी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने विद्यानंद कॉलोनी निवासी अपने साथी आरोपी अरमान के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि लूटी गई 12 लाख की नकदी को उन्होंने बांट लिया था। आरोपी अरमान के हिस्से में 2 लाख रुपये आए थे। सोमवार देर शाम मिली दबिश देकर आरोपी अरमान को केसर ढाबे के पास से गिरफ्तार किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement