बिजली निगम की तारें चुराने के मामले में दो भाइयों सहित चार युवक पकड़े
फतेहाबाद, 10 नवंबर(हप्र)
भट्टू कलां पुलिस ने रामसरा एपी फीडर से बिजली निगम की हजारों की तार चोरी करने के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान मुकेश व कुलदीप निवासी रामसरा, अमनदीप व प्रदीप कुमार निवासी बनदौरी के रूप में हुई है। थाना भट्टू कलां प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम भट्टू कलां के एसडीओ मनोज कुमार की शिकायत पर 9 नवंबर को केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने कहा था कि कुछ दिन पूर्व प्रदीप कुमार नामक व्यक्ति ने लाइनमैन को फोन कर बताया कि कुछ आदमी स्कूटी पर आए हैं और वह रामसरा एपी फीडर से तार काट रहे हैं। इस पर लाइनमैन ने इस बारे उच्चाधिकारियों को सूचना दी। बाद में इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई। इस मामले में भट्टूकलां पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को भट्टूकलां के राजकीय कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी करने वाले औजार व एक कार बरामद करने मे सफलता हासिल की है।