आईजी कॉलेज की चार छात्राओं ने कुवि की टॉप 10 सूची में दर्ज करवाया नाम
कैथल, 12 अक्तूबर (हप्र)
इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय कैथल की बीएससी नॉन मेडिकल व कंप्यूटर साइंस चौथे सेमेस्टर की चार छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में टॉप 10 की सूची में पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर कब्जा करते हुए कॉलेज का मान बढ़ाया। प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी नॉन मेडिकल व कंप्यूटर साइंस चौथे सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए गए हैं, जिसमें मुस्कान बीएससी नॉन मेडिकल द्वितीय वर्ष ने 580 में से 536 अंक प्राप्त कर 92.4 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, खुशबु बीएससी कंप्यूटर साइंस ने 600 में 538 अंक प्राप्त कर 89.6 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान व कशिश बीएससी कंप्यूटर साइंस ने 600 में से 531 अंक प्राप्त कर 88.5 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान, मुस्कान बीएससी नॉन मेडिकल ने 580 में से 518 अंक प्राप्त कर 89.3 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान प्राप्त करते हुए कालेज का नाम रोशन किया है। महिला महाविद्यालय समिति के प्रधान जगदीश बहादुर खुरानिया ने कहा कि सभी स्टाफ सदस्य व छात्राएं अपनी मेहनत से नये कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। इस मौके पर प्रबंधक समिति के महासचिव नरेंद्र मिगलानी, सदस्य सतीश चावला, कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरती गर्ग, सायंकालीन प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर, प्राध्यापक वर्ग से पूजा, डिंपल, राधा, साक्षी, लालिशा, गीतांजलि, कमलेश व सृष्टि भी उपस्थित रही।