For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब में पाकिस्तान सीमा पर चार चीनी पिस्तौल व पाक निर्मित 50 गोलियां बरामद

03:18 PM Jul 18, 2024 IST
पंजाब में पाकिस्तान सीमा पर चार चीनी पिस्तौल व पाक निर्मित 50 गोलियां बरामद
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

जालंधर, 18 जुलाई (भाषा)

Advertisement

China Made Pistol: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बृहस्पतिवार को पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट चार चीनी पिस्तौल और पाकिस्तान में निर्मित 50 गोलियां बरामद कीं।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि बल के एक तलाश दल ने तरनतारन जिले के कलसियां ​​गांव में रात लगभग दो बजे एक मैदान से हथियार और गोलाबारूद बरामद किए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीएसएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए यह बरामदगी की। प्रवक्ता ने बताया कि पीले रंग के एक पैकेट से चार पिस्तौल, उनकी खाली मैगजीन और 50 गोलियां बरामद की गईं।

प्रवक्ता के अनुसार, संदेह है कि गोला-बारूद ड्रोन से इस क्षेत्र में फेंका गया और गोलियों पर 'पीओएफ' (पाकिस्तान आयुध फैक्टरीज) लिखा है।

उन्होंने एक बयान में कहा, "सीमा पर बीएसएफ द्वारा की गई यह उल्लेखनीय बरामदगी भारत में सक्रिय आतंकी नेटवर्क के पाकिस्तान स्थित आकाओं के नापाक मंसूबों को नष्ट करने के लिए बीएसएफ सैनिकों की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।"

बीएसएफ कर्मियों ने हाल ही में फाजिल्का जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तीन पिस्तौल बरामद की थीं।

Advertisement
Advertisement