मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पूर्व छात्र कॉलेज की समस्याओं का करवाएंगे समाधान

10:34 AM Dec 01, 2023 IST
कालका राजकीय कॉलेज में एलुमनाई सदस्य बैठक के बाद बाहर आते हुए। -निस
Advertisement

पिंजौर, 30 नवंबर (निस)
अरुणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका के एलुमनाई (पूर्व छात्रों) की मीटिंग का आयोजन कॉलेज में किया गया। इसमें प्रिंसिपल प्रोमिला मलिक मुख्य अतिथि थीं। एलुमनाई एसोसिएशन अध्यक्ष विजय बंसल ने अध्यक्षता की। बैठक में हरमेल धीमान उपाध्यक्ष, जितेंद्र कंवर महासचिव, सचिव अरुण कोड़ा, संजय बंसल कोषाध्यक्ष कॉलेज के लेक्चर आदि अन्य लोग भी मौजूद थे। सभी ने एलुमनाई के आगामी वार्षिक समारोह के आयोजन को लेकर विचार विमर्श कर उसकी रूपरेखा तैयार की और कॉलेज की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा भी की। विजय बंसल एडवोकेट ने बताया कि सभी पूर्व छात्रों ने मिलकर वर्तमान में छात्रों को कॉलेज में आ रही समस्याओं को प्रशासन और सरकार से समाधान करवाने का प्रयास करने का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि कॉलेज में स्पोर्ट्स कोचों के पद रिक्त पड़े हैं, कॉलेज में आईटी भवन नहीं है, छात्रों के लिए कुछ और क्लासरूम बनवाने, पुराने कंप्यूटरों की जगह नए कंप्यूटर उपलब्ध करवाने जरुरी हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement