For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

7वीं बार जीते पूर्व स्पीकर डॉ.कादियान ने समर्थकों के हाथों मंगवाया जीत का प्रमाण पत्र

10:49 AM Oct 09, 2024 IST
7वीं बार जीते पूर्व स्पीकर डॉ कादियान ने समर्थकों के हाथों मंगवाया जीत का प्रमाण पत्र
झज्जर में मंगलवार को बेरी से लगातार 7वीं बार विधायक चुने गए डॉ. रघुवीर सिंह कादियान की जीत का प्रमाणपत्र एसडीएम और निर्वाचन अधिकारी से लेते युवा कांग्रेस नेता रवि कादियान।-हप्र
Advertisement

प्रथम शर्मा/हप्र
झज्जर, 8 अक्तूबर
झज्जर जिले में कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत भी मिली, लेकिन जीत मिलने के बाद भी वे अपनी इस खुशी को उस तरह से बयां या फिर साझा नहीं कर पाए जैसा उन्होंने सोचा था। झज्जर जिले की बेरी, बादली और झज्जर सीट कांग्रेस के हिस्से आई है। बेरी से जहां कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व स्पीकर डॉ.रघुबीर सिंह कादियान ने भाजपा उम्मीदवार संजय कबलाना को 34987 वोटों से पराजित किया लेकिन डॉ. कादयान मतगणना केन्द्र पर भी नहीं पहुंचे। जीत का प्रमाण पत्र लेने के लिए उन्होंने अपने समर्थकों को एसडीएम के पास भेजा। उनके करीबी रवि कादियान ने जीत का प्रमाण पत्र हासिल किया। ठीक ऐसी ही स्थिति बादली से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले कुलदीप वत्स की थी। वह दूसरी बार बादली सीट से कांग्रेस की टिकट पर बतौर विधायक निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने भाजपा के कद्दावर नेता ओपी धनखड़ को करीब 15 हजार मतों से पराजित किया। लेकिन चुनाव जीतने के बाद मतगणना केन्द्र से बाहर निकलने के दौरान उनके चेहरे पर जीत की खुशी नजर नहीं आयी। वह मतगणना केन्द्र के बाहर अपने समर्थकों से मिले। थोड़ी देर मीडिया से भी बात की।
मीडिया से कुलदीप वत्स ने कहा कि दिल में अरमां बहुत थे, लेकिन पार्टी की हार से सभी मन में दबकर रह गए। झज्जर से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में लगातार चौथी बार विधायक बनीं पूर्व मंत्री गीता भुक्कल की जीत काफी देर से घोषित की गई। बड़े असमंजस के बाद गीता भुक्कल ने करीब 13 हजार मतों से कप्तान बिरधाना को पराजित किया। भुक्कल ने भी मतगणना केन्द्र से बाहर निकलकर जलसा जलूस से दूरी बनाई और मीडिया के सामने रूबरू होकर अपनी जीत के लिए पार्टी हाईकमान और झज्जर हलके की जनता का आभार जताया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement