For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल, पूर्व प्राध्यापकों को किया सम्मानित

08:41 AM May 01, 2024 IST
कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल  पूर्व प्राध्यापकों को किया सम्मानित
कालका राजकीय कॉलेज एलुमनी मीट में मंगलवार को नये-पुराने छात्रों का संगम। -निस
Advertisement

पिंजौर, 30 अप्रैल (निस)
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका में एलुमनी मीट मिलाप 2024 का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कालका एलुमनी एसोसिएशन द्वारा किया गया जिसमें कालका महाविद्यालय में पढ़ी पुरानी छात्र जस्टिस राज राहुल गर्ग मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एलुमनी एसोसिएशन प्रधान एडवोकेट विजय बंसल ने की । उनके साथ पूर्व छात्र संजय बंसल, जितेंद्र, अरुण आदि अन्य सैकड़ों छात्र मौजूद थे। एलुमनी मीट में पास आउट विद्यार्थियों ने कॉलेज से जुड़ी अपनी यादों में अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि यह सिर्फ हमारा कॉलेज ही नहीं हमारा परिवार है। यहां के पूर्व विद्यार्थी विभिन्न प्रभावशाली पदों पर आसीन हैं । कुछ विद्यार्थी फिल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल, पूर्व प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया।
प्राचार्य प्रोमिला मलिक ने सभी पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि कॉलेज हमेशा अपने पूर्व विद्यार्थियों को याद करता रहेगा। उन्होंने कहा कि कालका कॉलेज में छात्राओं के लिए 50 कमरों के हॉस्टल का निर्माण करने की मांग भी हो रही है ताकि बाहर से छात्राएं कालका कॉलेज में पढ़ने के लिए आ सकें। विजय बंसल ने कहा कालका के पूर्व विधायक लाला किशोरी लाल के प्रयासों से सन 1970 में कालका कॉलेज की स्थापना के 54 वर्ष के कार्यकाल के दौरान यहां के लगभग 40 हजार छात्रों ने देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्र में परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि जस्टिस राज राहुल गर्ग ने कालका का नाम रोशन किया है । इसके अलावा यहीं से पढ़कर सिने जगत के अभिनेता रोहताश्व गोड, अभिनेता पंकज बेरी ने अपना वीडियो संदेश भेज कर सभी पुराने छात्रों को शुभकामनाएं दीं। यहीं से पढ़कर बद्दी दून के विधायक रामकुमार, दो बार विधायक रहे सुभाष मंगलेट व कई आईपीएस, आईआरएस बने। अनेक ने सूफी गायन, संगीत आदि विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम कमाया है। जस्टिस राज राहुल गर्ग ने कहा कि कालका कॉलेज में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को प्रमोट करेंगी, लेक्चर रामचंद्र ने कॉलेज को 51000 देने की घोषणा की, गीता सरस्वती स्कूल की प्रिंसिपल ममता ने कॉलेज में इंग्लिश में टॉपर आने वाले छात्र को हर साल 11000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×