संघर्षशील रहा पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का जीवन : बराला
जींद (जुलाना), 25 दिसंबर (हप्र)
राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष बराला ने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का पूरा जीवन संघर्षशील था। भाजपा आज जिस मुकाम पर है,उसके अटल बिहारी वाजपेयी का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकारें उनके आदर्शों पर काम करते हुए देश और प्रदेश का चहुंमुखी विकास करने में लगी हुई हैं। सुभाष बराला बुधवार को जींद में भाजपा के जिला कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं कॉन्फेड चेयरमैन कर्मवीर सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष तिजेंद्र ढुल, जिला महामंत्री डॉ राजसैनी, जुलाना से भाजपा रहे प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी, डिप्टी स्पीकर प्रतिनिधि रुद्राक्ष मिड्ढा, डाॅ. पुष्पा तायल, रामफल शर्मा, पुरूषोतम शर्मा, संजय वर्मा और अनिल सैनी मौजूद रहे।