मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मंढाना में कल मनायी जाएगी पूर्व मंत्री राव बंसी सिंह की पुण्यतिथि

07:57 AM Jan 19, 2025 IST

नारनौल, 18 जनवरी (हप्र)
पूर्व पंचायत एवं विकास मंत्री स्व. राव बंसी सिंह की 29वीं पुण्यतिथि 21 जनवरी मंगलवार को ग्राम मंढाना में मनायी जाएगी। प्रात: 10 बजे हवन एवं पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के हजारों गणमान्य लोग पहुंच कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। यह बात कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हरदीप गहली ने कही।
हरदीप गहली ने बताया कि स्व. राव बंसी सिंह ने दक्षिणी हरियाणा जैसे अति पिछड़े क्षेत्र में विकास, बिजली-पानी समस्त शिक्षा जैसी सुविधाएं दिला कर राजनीति के मायने ही बदल दिए थे। स्वर्गीय राव बंसी सिंह एक राजनीतिक होते हुए बहुत ही धार्मिक व आध्यात्मिक व्यक्ति थे।

Advertisement

Advertisement