मुलाना साहा के रेस्ट हाउस की दशा देख भड़कीं पूर्व मंत्री
अम्बाला, 7 नवंबर (हप्र)
पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता संतोष चौहान सारवान आज मुलाना साहा के विश्रामगृह की हालात देखकर मार्केट कमेटी के अधिकारियों पर भड़क गईं । उन्होंने मुलाना मार्केट कमेटी सचिव को लताड़ते हुए कहा कि जल्द ही इस विश्रामगृह की हालत में सुधार किया जाए अन्यथा बड़ा एक्शन होगा। दरअसल, सारवान आज मुलाना विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए यहां आई हुई थीं । जब सारवान साहा के रेस्ट हाउस में पहुंचीं तो उन्होंने वहां की जर्जर हालत देखकर तत्काल मार्केट कमेटी की सचिव कविता को मौके पर बुला लिया। उन्होंने सचिव से कहा कि क्या वह कभी इस रेस्ट हाउस में नहीं आते , जिस पर सचिव कुछ बोल नहीं पाईं।
पूर्व मंत्री ने कहा कि रेस्ट हाउस में टेबल की हालत तक खराब है। टेबल पर चारों ओर नमकीन पड़ी है जिससे अनुमान लगता है कि यहां शराब का सेवन किया जाता है । पूर्व मंत्री ने तभी सचिव को वहां के शौचालय और रूम नंबर एक की दशा बताइ। जिस पर सचिव ने तत्काल सुधार करने का पूर्व मंत्री को आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने मार्केट कमेटी के एक्सियन से भी फोन पर बातचीत की और कहा कि उन्हें इस भवन की जर्जर हालत का अनुमान होना चाहिए। पूर्व मंत्री ने कहा कि साहा पंचकुला मार्ग पर स्थित यह रेस्ट हाउस वीआईपी रेस्ट हाउस है। यहां कभी भी मुख्यमंत्री नायब सैनी आ सकते हैं । ऐसे में उन्हें गंभीर होना चाहिए।