लॉजिस्टिक हब को लेकर उद्योग मंत्री से मिले पूर्व मंत्री अभय यादव
नारनौल, 25 नवंबर (हप्र)
पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव ने सोमवार को उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह से मिलकर वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर बसीरपुर, घाटासेर व तलोट में बन रहे लॉजिस्टिक हब को तेजी से विकसित करने के साथ ही उसके आसपास एक बड़ा औद्योगिक
क्षेत्र विकसित करने के प्रारूप पर चर्चा की।
अभय यादव ने बताया कि हाल ही में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा लॉजिस्टिक हब की डेढ़ सौ एकड़ के लगभग जमीन के विवाद पर फैसला सुना दिया गया है। इसके अंतर्गत सरकार को किसानों की जमीन के मूल्यांकन के हिसाब से जमीन अथवा भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के मापदंडों पर मुआवजे की गणना करके मुआवजा देने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने उद्योग मंत्री से अनुरोध किया कि सरकार के स्तर पर हाईकोर्ट के आदेशानुसार शीघ्र जमीन के मामले का निपटान करवाएं। लॉजिस्टिक हब के बाहरी विकास, जिसमें न्यू डाबला रेलवे स्टेशन से अतिरिक्त रेललाइन, सड़क, बिजली एवं पानी की व्यवस्था का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। आंतरिक भाग में रेल लाइन बिछाने का टेंडर हो चुका है। उन्होंने उद्योग मंत्री से कहा कि लॉजिस्टिक हब के समग्र विकास की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, क्योंकि इस प्रोजेक्ट में पहले ही काफी देरी हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक हब चालू होने के बाद यह क्षेत्र औद्योगिक विकास के लिए मुख्य आकर्षण होगा। उद्योग मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह रुचि लेकर लॉजिस्टिक हब के काम को गति देंगे।