मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अफीम मामले में पूर्व डीएसपी सहित तीन को 12 साल की कैद

07:51 AM Apr 24, 2024 IST
Advertisement

मोहाली, 23 अप्रैल (हप्र)
मोहाली की अदालत ने 15 किलो अफीम मामले में पूर्व डीएसपी सहित तीन लोगों को दोषी करार देते हुए 12 साल की कैद की सजा सुनाई है। मोहाली के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने दोषी रिटायर्ड डीएसपी हकीकत राय, स्वर्ण सिंह व विक्रम नाथ को डेढ़ लाख रुपये जुर्माना भी किया है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने वर्ष 2018 में उक्त तीनों के खिलाफ एसटीएफ थाना फेज-4 में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। यह मामला मोहाली अदालत में विचाराधीन था। वर्ष 2018 में एंटी ड्रग स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 15 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार तीन लोगों में पंजाब पुलिस के एक सेवानिवृत्त डीएसपी को भी नामजद किया था। पुलिस को आरोपी के पास से एक .32 बोर का रिवॉल्वर और 18 कारतूस भी बरामद हुए थे। हकीकत राय, जो 2015 में डीएसपी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, नारायणगढ़ निवासी स्वर्ण सिंह और फतेहगढ़ साहिब जिले के बदोशी कलां गांव के निवासी बिक्रम नाथ को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। आरोपियों को झारखंड से तरल अफीम लाते समय मोहाली फेज- 3/5 लाइट प्वाइंट के पास से गिरफ्तार किया गया था। उस समय एसटीएफ के एआईजी हरप्रीत सिंह ने बताया था कि बिक्रम बदोशी कलां में डेरा बाबा जसवंत नाथ का प्रमुख है। हकीकत को मोहाली के कई पुलिस स्टेशनों में एसएचओ के रूप में तैनात किया गया था और उन्होंने सुखविंदरजीत सिंह की पत्नी, नेकी नलवा और उसके दोस्त हिम्मत सिंह उर्फ ब्रांडी को गिरफ्तार कर सुखविंदरजीत सिंह की हत्या के मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement